अनादि काल’ में रेखांकित शब्द का अर्थ है जिसकी कोई शुरुआत या आदि न हो। यह शब्द मूल शब्द के शुरू में कुछ जोड़ने से बना है। इसे उपसर्ग कहते हैं। इन उपसर्गों को अलग करके मूल शब्दों को लिखकर उनका अर्थ समझो-

असफल -------------------- अदृश्य ---------------------


अनुचित --------------------- अनावश्यक --------------------


अपरिचित ---------------------- अनिच्छा ---------------------



शब्द



उपसर्ग



मूल शब्द



अर्थ



असफल





सफल



जिसे सफलता न मिली हो।



अनुचित



अन्



उचित



जो ठीक (उचित) न हो।



अपरिचित





परिचित



जिसे हम जानते-पहचानते न हों।



अदृश्य





दृश्य



जो दिखाई न दे



अनावश्यक



अन्



आवश्यक



जो जरूरी न हो।



अनिच्छा



अन्



इच्छा



बिना रूचि के।




1